Target BPSC 0 Comments

Vice-President’s Address

Vice-President’s Address at Nawam Samkalp Vyakhyanmala

वरिष्ठ समाजसेवी श्री माधव विनायक कुलकर्णी “मधु भाई” “ऋषि सम्मान” से सम्मानित।

आज जब देश अपनी आजादी के अमृत काल में है, ऐसी विभूतियां हमारे लिए प्रेरणा का मानदंड है।

उनकी उपस्थिति हमें ऊर्जावान बनती है we are inspired, motivated toward nation service.

ऐसी महान विभूतियों   का सम्मान सर्वश्रेष्ठ मानदंडों का सम्मान है। समाज जिस अच्छाई पर टिका है उसका सम्मान है|

मधु भाई का जीवन सादगी त्याग और सदाचार का उदाहरण है इस पुरस्कार के लिए हर मापदंड पर वह  योग्य है।  आपके साथ मैं भी उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं ताकि हमें मार्गदर्शन मिलता रहे|

इस संगोष्ठी को आयोजित करने के लिए मैं संकल्प फाउंडेशन और पूर्व सिविल सेवा अधिकारी संघ का आभारी हूं कि आपने मुझे, “भारत के युवा: आकांक्षाएं और अवसर” महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार उन लोगों से साझा करने का अवसर दिया जो मेरे ज़्यादा कार्यशील हैं और ज्ञानी हैं ।

अगले 25 वर्ष जब देश अपनी आजादी की शताब्दी मनाएगा 2047  में , यह अवधि आज के युवाओं की नई आकांक्षाओं और  उन्हें हासिल करने के लिए नए अवसरों से भरी होगी।

I have no doubt the journey from amrit kaal to Bharat at @2047 will help us reach to pinnacle जो हमारा दुनिया में वर्चस्व था वह वापस लौटेगा| हमारे युवा भारत @2047 के सैनिक सिपहसलार है|

युवा प्रजातांत्रिक शासन और विकास में सबसे महत्वपूर्ण कारक, youth are greatest stakeholder in governance and democratic values. आने वाला समय आज के नवयुवकों का होगा।  आज का परिदृश्य जो सोचा नहीं था, जिसकी कल्पना नहीं की थी।  1989 में लोक सभा का सदस्य बनने का मौका मिला , देश की सेवा की हुए देश के हालात देखे। सोने की चिड़िया कहलाने वाला देश, हवाई जहाज में अपना सोना भेजा , विदेशी बैंकों के अंदर गिरवी रखा ताकि हमारी आर्थिक साख बची रहे।  फॉरेन एक्सचेंज रिज़र्व तब 15 से ज़्यादा का नहीं था।  और आज देखिये

और आज की सत्ता के हालात समझिए, भारत कहाँ पहुंच गया , सपनों के परे पहुँच गया , दुनिया मानती है भारत की प्रगति।  G20 का सफल और प्रभावशाली आयोजन पूरी दुनिया ने सराहा और देश का कोई प्रांत नहीं बचा कोई यूनियन टेरिटरी नहीं बची जहां पर G20 की बैठके ना हुई हो।  58 locations एंड  200 meetings  दुनिया ने भारत को देखा, दुनिया ने भारत का लोहा माना, दुनिया ने भारत की संस्कृति को दिखा, गड गड होकर और विभूत हो कर देखा, मेरे सामने उन्होंने अपने विचार साझा करें|

देखिए तो सत्ता में क्या हुआ है , 23 अगस्त को चंद्रयान-3 चाँद  पर चला गया, वह वहां गया जहां दुनिया का कोई भी देश नहीं जा सका, it landed on lunar south pole. We became the first nation to land on lunar south pole.

पूछा जाएगा तिरंगा पॉइंट कहां है – चंद्रयान 2 जहां गया वहां है, शिव शक्ति पॉइंट कहां है , लोगों को अंदाजा हो रहा है की हमारा इसरो कहां है,  कहां हमने शुरुआत करी थी हमारा सैटेलाइट दूसरे देश से लांच होगा और अब हम दुनिया के विकसित देशों की सेटेलाइट लांच कर रहे हैं |अमेरिका से लेकर सिंगापुर तक की कर रहे हैं, तीन दिन पहले मैंने इसरो के Chairman से चर्चा की थी मुझे वह दिन याद आता है जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की हैसियत से मैं और मेरी धर्मपत्नी कोलकाता की साइंस सिटी में गए थे  , 2:00 बजे के आसपास चंद्रयान-2 को लैंड करना था ,  मैंने आमंत्रित किया था पांच सौ  बॉयज एंड गर्ल्स को | उस वक्त हमारी सांस रुकी हुई थी| चंद्रयान तो वहां पहुंच गया पर कुछ मीटर के अंदर वह सॉफ्ट लैंडिंग नहीं कर पाया और सन्नाटा छा गया। जब मैंने बॉयज एंड गर्ल्स को कहा we are 96% successful. तब सब एक्साइट हो गए|

और उससे भी ज्यादा देखिए, भारत के प्रधानमंत्री ने अध्यक्ष इसरो के अध्यक्ष को क्या कहा, he congratulated him we will succeed next time par this time also our success has been great. This is a reflection of our civilization ethos, we are never on backfoot. Every step is a stepping stone to success.

भारतीय संसद  की नई बिल्डिंग का उद्घाटन हो गया और क्या शानदार है COVID के होने के बावजूद 30 महीने के अंदर मात्र बिल्डिंग नहीं बनी हैअंदर की सास-सजा और टेक्नोलॉजिकल  इंटीग्रेशन हुआ है। भारत मंडपम दुनिया की 10 कन्वेंशन सेंटर में से एक है| दुनिया का हर बड़ा नेता आश्चर्यचकित  हो गया , और एक महीने में भारत मंडपम से ज्यादा यशोभूमि का उद्घाटन हुआ है कहने का मतलब है भारत प्रगति पर है India is on rise as never before, rise of India is unstoppable  यह दुनिया मान चुकी है.

2030 तक भारत में काम काजी वर्ग की आबादी एक बिलियन के आसपास होगी, इतनी बड़ी पूंजी दुनिया की किसी भी देश के पास उपलब्ध नहीं है our demographic dividend, our will power will ब्लॉसम इंडिया  to the best of our expectation and they will realize their status. दुनिया में नजर डालिये , कौन सा देश कह  सकता है कि उसकी 5000 साल की सभ्यता है संस्कृति है, कोई नहीं कह सकता।

हमारी सांस्कृतिक विचार धारा में ज्ञान का भंडार है चाहे वेद हो या उपनिषद या और कोई विषय ले लीजिए ऐसा ज्ञान मिलेगा जिससे दुनिया अचंभित हो जाएगी। 5000 साल की संस्कृति वाला युवा राष्ट्र दुनिया में डंका बजाएगा। भारत के विकास के मायने हैं, भारत के विकास का मतलब सिर्फ भारत भारत का विकास नहीं है , दुनिया का विकास है। जी-20 को हमने क्या मोटो दिया? One Earth,One family, One future, यह हमारे वसुदेव कुटुंबकम का प्रतीक है।

दुनिया जब कॉविड की स्थिति से जूझ रही थी, तो 140 करोड़ का देश भी परेशान था। उस समय भी भारत ने 100 से ज्यादा देशों की सहायता की उनको कॉविड वैक्सीन देकर। यह हमारी संस्कृति है। We set an example by practice and hand- holding. देश में भी अमीर और गरीब सबने एक दूसरे की सहायता की। हमारी विरासत का तो मुकाबला किसी देश में है ही नहीं, संकल्प फाउंडेशन इस बहुत बड़े यज्ञ में अपनी आहुति दे रहा है। यह काम आसान नहीं है। मैं तनेजा जी को कह रहा था , शुरुआत में जो सोचा था वो आज ज़मीनी हक़ीक़त है।  मैं कहना चाहूंगा ये साधुवाद के पात्र हैं।

विषय को देखें तो जितना कुछ आजकल हो रहा है, इसका सीधा असर आज के नवयुवक पर पढ़ रहा है। It Mirrors their aspirations and make available to them their opportunities. मैं आगे कुछ कहूँ , आज सुबह मुझे बड़ी पीड़ा हुई , हमने Women Reservation bill को कानून बनाया। पूरी संसद एक मत थी। हर्ष और उल्लास का वातावरण था। उसे दिन राज्यसभा में 17 महिला सांसदों ने पीठासीन अधिकारियों का काम किया। आज मैंने देखा, राज्यसभा के वरिष्ठ सांसद, केंद्र में मंत्री रह चुके हैं, जो विदेश में पड़े हैं , वह क्या कहते हैं?

“what is the use of law, that will not be implemented for several years. Certainly not before 2029 Lok Sabha elections.” he says,” law is the teasing illusion, reflection of moon in a bowl of water aur pie in the sky.” कितना विकृत सोच है, मेरे पास शब्द नहीं है की मैं पीड़ा व्यक्त करूं। आज पेड़ लगाएंगे तो क्या आज ही फल देगा ? आज किसी  इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेंगे तो क्या आज ही डिग्री मिल जाएगी? मैं  आप सब के सामने कहना चाहता हूं कि मानवता के साथ दुष्कर्म है जहाँ एक जानकार दिमाग दूसरे की कमजोरी को अपने फायदे में बदलना चाहता है।

It is shameful to convert ignorance of the people into political equity. This is not acceptable. आज के युवा को इससे लड़ना होगा,  आज का युवा समझदार है, has easy access to information, can avail the impactful platform of social media. मैं यहां देख रहा था कि इस कार्यक्रम में आऊंगा, कितना सकारात्मक वातावरण होगा, उज्जवल भारत की तस्वीर हमारे सामने होगी।, प्रगति का रास्ता हमें दिख रहा है। लोगों की अज्ञानता से राजनीतिक समानता बनाना खतरनाक है। जो लोग भी ऐसा करते हैं , वह लोकतंत्र के मित्र नहीं है। They don’t believe in democratic values.

आज हमारे सामने क्या है? सुखद विषय है की सरकारी पहल और सकारात्मक नीतियों के कारण एक ऐसे इकोसिस्टम का निर्माण हुआ है कि हमारे युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं। boys and girls we have an ecosystem today that allows the youth to fully unleash their energy and talent, exploit your potential, realise your dreams and aspirations. ऐसा पहले कभी नहीं होता था। Corruption destroys level playing field. भ्रष्टाचार सबसे पहले किस पर असर करता है? उस पर करता है जो meritorious है , उस पर करता है जो राष्ट्रभक्ति में लिप्त है, उस पर करता है जो सही रास्ते

चलता है, हाल के वर्षों में सत्ता के गलियारों को, सत्ता के दलालों से मुक्त कर दिया गया है। power Corridors have been fully sanitized of those Sinister elements, who extra legally leveraged decision making. भ्रष्टाचार के लिए आज कोई जगह नहीं है। पारदर्शिता और जवाबदेई शासन के नए मानक है। transparency and accountability we see them all around. कोई कुछ भी कहे आज इस सरकार के ऊपर एक भी लाँछन  नहीं है।

Today there is less government more governance. There is total transparency and accountability. यही कारण है कि भारत आज इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्रेस देख रहा है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। ऐसा वातावरण फायदेमंद हमारे युवा के लिए है। वह अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगा सकते हैं। हमारे समय छोटा सा काम करना पहाड़ जैसा मुश्किल था। पुस्तकालय के लिए ₹6000 का लोन लेना, मुश्किल था। आज की दुनिया कुछ भी नहीं। युवा कहीं भी पहुंच सकता है, सरकारी तंत्र मददगार है, समाज के जो शीर्ष पर स्थापित लोग हैं वह भी भागीदारी में जा रहे हैं।

कुछ चुनौतियां आ रही हैं। कहते हैं ना सोते हुए को जगा सकते हैं, पर जो जागते हुए सो रहा है उसको जगाना मुश्किल है। challenges that we are facing on those who know all about it are very dangerous. हमें सजग रहने की आवश्यकता है, और इसका समाधान हमारा युवा दे सकता है। हमारे  संवैधानिक संस्थानों को कलंकित करने, धूमिल करने, और अपमानित करने के लिए राष्ट्र विरोधी कथाएं फैलाई जाती हैं। anti Anti national narrative is being set a float. देखिए कितना दिमाग कितना विकृत होगा,  देश के प्रगति के लिए पाचन व्यवस्था कितना कमजोर होगा who Engage into activity to taint tarnished, demean our constitutional institutions.

I would request the youth to neutralize it. You have competence, इंटेल्लेक्ट  and energy to nip these nefarious tendencies in the bud. हाथ कंगन को आरसी क्या, जो वातावरण बना है उसका नतीजा जमीन पर है। 10 वर्षों में भारत में स्टार्टअप की संख्या 225 गुना बड़ी है। यह अपने आप में यह संकेत देता है, युवा के लिए कितनी opportunities है। कोई देश हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहा है. In recent times you have seen more than 100 unicorns. इस सब में youth की बहुत बड़ी भागीदारी है।

आज भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है, स्टार्टअप इकोसिस्टम मे। this is because our youth has the opportunity and youth can realise his aspirations. आज के दिन दुनिया के किसी भी कोने को देखिए,  जो युवक को ऑपच्यरुनिटीज यहां मिलती हैं, to realise their aspirations and dreams, to have innovative ideas, वह दुनिया में कहीं नहीं है। भारत का युवा आज नौकरी ले नहीं बल्कि दे रहा है। और सही तरीके से दे रहा है। स्टार्टअप के बारे में देखो छोटे शहरों में ज्यादा है, महिलाओं की भागीदारी ज्यादा है, which means socially, economically, culturally, this ecosystem is a game changer and a game changer for the better. सरकार की जो नीतियां है व् कागज़ी नहीं ज़मीनी हक़ीक़त है।

स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा योजना के बारे में जानकर मैं आश्चर्यचकित रह गया। कितना धन उसमें गया है, कितना सार्थक उपयोग किया गया है, और कैसे उसने employment दिया है। कभी सोचा नहीं था। माननीय प्रधानमंत्री जी ने मेरा परिचय कृषक पुत्र के रूप में किया था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि साल में तीन बार 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को सीधा पैसा दिया जाएगा।

यह 225000 करोड़ से ज्यादा हो चुका है।इसका असर किसान परिवार के नवयुवक पर पड़ता है। सरकार सक्षम हो सकती है, सरकार दे सकती है, पर किसान लेने को तैयार है, टेक्नोलॉजिकल इक्विप्ड है, टेक्नोलॉजिकल पेनिट्रेशन, सार्थक रूप से गांव तक पहुंच रहा है। गांव का व्यक्ति इसका फायदा लेने लगा है। इसीलिए वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष ने कहा, कि भारत ने डिजिटाइजेशन में जो 6 साल में किया, वह 47 साल में भी संभव नहीं था।

I don’t think any Nation can claim this type of epochal, historic development. I request the youth to be innovative, to think out of the box, to have innovative ideas. Fear of failure is a killer of development. fear of failure is antithetical to growth.  पहली बार सफलता हासिल करना, चांस की बात है। लगातार प्रयास करते रहने से सफलता को हासिल करना बहुत बड़ा सकारात्मक रवैया है।

युवा साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि आपका मन मस्तिष्क में कोई विचार आए, don’t make your mind your parking place, यदि अच्छा विचार आ गया और उसे एग्जीक्यूट नहीं करेंगे, क्योंकि फेल होने का डर है, तो वह आइडिया आपके दिमाग में ही रह जाता है। Your mind is a place of execution not a parking place. आप आगे बढ़ेंगे, आपसे प्रेरणा लेकर कोई दूसरा सफल होगा. मैंने उपराष्ट्रपति रहते हुए बहुत से भारतीय और केंद्रीय सेवाओं के प्रशिक्षुओं से भेंट की। उनसे लंबी चर्चा की। मुझे बहुत अच्छा लगा। उनके अंदर एक भावना है देश के प्रति कुछ कर गुजरने की इच्छा है। सिविल सर्विसेज में सब आना चाहते हैं ऐसा कोई नहीं जो इसमें नहीं आना चाहता, it is toughest competition on the planet. आपको दूसरी जगह 10 गुना पैसा मिल सकता है। भारत मां की सेवा करने का जो अच्छा अफसर आपको सिविल सर्विस में मिलता है वह कहीं नहीं मिलता।

समाज में परिवर्तन कब आएगा जब हम सांस्कृतिक मूल्याें को नजरअंदाज नहीं करेंगे। हमारे माता-पिता, हमारे वरिष्ठ गुरुजन उनका आदर करना, हमारा दायित्व नहीं है बल्कि उससे काफी बढ़कर है। इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। इसी कड़ी में, मैं आज के युवा को कहूंगा भारतीयता और भारत हमारे लिए सर्वोपरि है। हम भारतीय हैं, यह हमारे लिए बहुत प्रतिष्ठा का विषय है। we must always be proud citizens of Bharat.

2022 में हमने क्या कीर्तिमान स्थापित किया, हमारी डिजिटल ट्रांजैक्शंस 46% थे, ग्लोबल ट्रांजैक्शंस के। यदि अगर अमेरिका यूके फ्रांस और जर्मनी, चारों का इकट्ठा कर ले, और चार से गुना कर ले तो भी हमारे ट्रांजैक्शंस उनसे ज्यादा है। इसका मतलब क्या है सरकारी तंत्र तो ठीक है और हमारा आम नागरिक भी बहुत सजक है। जहां स्किल और लर्निंग की बात आती है, हमारा आम नागरिक एकलव्य है। कोई सिखाया ना सिखाएं वह अपने आप सीख जाते हैं।

जब 2022 में मुद्दा आया, की  पर कैपिटा डाटा कंजप्शन में भारत कहां है? हमारे पास 70 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स है। अमेरिका और चीन दोनों का, पर कैपिटा डाटा कंजप्शन जोड़ दो, तो भी हमारा ज्यादा है। यह कभी सोचा था किसी ने? आज के समय अमृत काल में जहां वह लोग जो हमको राय देते थे, और दशकों से दे रहे थे, आज हमारी राय का इंतजार करते हैं।

IMF की महिला प्रेसिडेंट क्या कहती  है, India is shining star in global economy, india is 4th favorite destination for investment. यह अपने आप में दर्शाता है की आपके सामने opportunities का असीमित भण्डार है, मुझे कोई शक नहीं है कि आप तैयार हो you will for sure मेक success of it.

अगर बहुत ज्यादा तेजी से प्रगति होती है तो जो साइंस के विद्यार्थी है वह जानते हैं न्यूटन का थर्ड नियम अगर एक्शन सकारात्मक है, impactful है , प्रभावकारी है जनमानुष के जीवन को कल्याणकारी तरीके से बदल रहा है तो कुछ तागतें  कुछ भी कहेंगी, किसी भी अब तक जाएगी।  I am not a stakeholder in politics. कौन राजनीति किस तरीके से करता है इससे मेरा कोई सरोकार नहीं है| लोग राजनीति अपनी मर्जी से करते हैंअपनी विचारधारा से करते हैं पर  जिसको जो काम दिया गया है संवैधानिक व्यवस्था के तहत, उस काम से मन नहीं मोर सकते , वे कैन नॉट एस्केप आईटी।

मैं आपसे अपनी आपसे पीड़ा शेयर करूंगा,  उपराष्ट्रपति होने के नाते मैं राज्यसभा का सभापति हूं। आपकी क्या उम्मीद है संसदो से , that they will engage in  debate, dialogue, discussion and deliberation आप कभी नहीं चाहोगे disruption हो। हमें दुनिया का सबसे अच्छा संविधान मिला 3 साल में कई सेशन के अंदर चर्चा हुई एक बार भी डिस्टरबेंस नहीं हुआ एक बार भी disruption नहीं हुआ किसी ने नारे नहीं लगाएं किसी ने बॉयकॉट नहीं कर और उनका काम आसान नहीं था उनका काम कठिन था|

They debated, discussed, negotiated most content and divisive issues. आज वह ऐसा नहीं कर रहे हैं अगर सबसे ज्यादा डेमोक्रेसी में किसी का हित है तो वह मेरे युवा साथियों का, you are the most important stakeholder of democracy. आप अगर ठान लेंगे की चुना हुआ सांसद  संविधान के अनुसार अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी तो निश्चित रूप से ऐसा होगा आपके  ठानेने की आवश्यकता है|  आपके पास तकनीक ने बहुत बड़ा हथियार दे रखा है, social media!

आपके पास ताकत है गलत को सही करने का और सही को सही मनवाने का।  किसी भी देश की सबसे बड़ी पूंजी फैक्ट्री नहीं है इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है,  हुमन रिसोर्स है , सरकार ने हुमन रिसोर्स को nurture करने का काम किया है| नई शिक्षा नीति बदलाव का मुख्य कारण है, क्रांतिकारी कदम है , यह नवयुवकों को मौका देता है कि आप degree orientation se आप एक साथ कई प्रोग्राम करें कर सकते हैं, its a game changer और मेरे मन में कोई शंका नहीं की शिक्षा, education is the only most impactive impactful transformation mechanism to revolutionize society for the better.

हमारे culture की बात करना इसलिए आवश्यक इसलिए है, कि दुनिया मैं आपकी ताकत, आर्थिक मजबूती, डिफेंस में स्ट्रांग होना, पर कल्चरल ताकत भी बहुत बड़ी है। It is a  great soft power. भारत अब इसको बखूबी आगे बढ़ा रहा है।

G20 ने तो  दिखा दिया कि 58 जगहों पर, 200 मीटिंग हुई जो भी  विदेशी आया अपने मन एक ही बात लेके आया की डेस्टिनी ने उस पर  कृपा की, की उसने भारत को देखा।  मैंने इसरो चेयरमैन से पूछा की आपको कैसा लग रहा है, उन्होंने कहा की आज लाखों नवयुवक science में दिलचस्पी ले रहे हैं। उनको अब पता लग रहा है की साइंस का मतलब क्या है।

 ये आकर्षण अपने आप में एक बहुत बड़े दद्लाव का केंद्र है youth के लिए। It makes available to you opportunities to realise your aspirations. स्वामी विवेकानंद जी ने क्या कहा था, youth के बारे में कहा था , one person who dared the entire world to understand india’s culture at chicago, छोटा भाषण।  on the point on the dot.  वो क्या कहते हैं rise, awake and stop not till the goal is reached. आज के नवयुवकों के सामने इसे पालन करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।  क्योंकि सरकारी तंत्र और नीतियों से  जो सकारात्मक वायुमंडल बन गया है वह आपके लिए लाभकारी है।

you will be able to realise your aspirations and गांधीजी ने नवयुवकों से एक बात कही “ you must be the change you want to see in the world” गांधीजी की एक बात याद रखें ,   “to lose patience is to lose the battle”  जब हमने विपरीत परिस्थितियों में जब कुछ नहीं था , चरों और संकट था ,  हार नहीं मानी तो आप आज क्यों patience lose करेंगे। lastly, I want to quote ” glory lies in the attempt to reach ones goal and not acieving it. boys and girls कई बार कई लोग हमे आगाह करते हैं that heavens will fall, havens have never historically fallen, so it will not fall on you also.

 

Thank you so much.

Leave a Comment